One such interesting incident has happened in Mayurbhanj district of Odisha, where a farmer named Mahur Tipiriya has built a native water wheel to carry water to his fields 2 km from the river. This water wheel is made of bamboo and wood. It has a big round wheel which rotates like a windmill from the flow of water and wind.
ओडिशा के मयूरभंज जिले में एक ऐसी दिलचस्प घटना हुई है, जहां महुर टिपिरिया नाम के एक किसान ने नदी से 2 किलोमीटर दूर अपने खेतों में पानी ले जाने के लिए एक देशी जलपहिया का जुगाड़ बनाया है. ये जलपहिया बांस और लकड़ियों से मिलकर बनाया गया है. इसमें एक बड़ा सा गोल पहिया लगा हुआ है जो एक पवनचक्की की तरह पानी और हवा के बहाव से घूमता रहता है.
#Odisha #Farmer #WaterWheel